¡Sorpréndeme!

Raipur : पुलिस के काम की सराहना, तलाब में डूबते युवक को बचाया

2023-04-18 7 Dailymotion

रायपुर पुलिस की इन दिनों तारिफ हो रही है. पुलिस ने तलाब में डूब रहे युवक की जान बचाई है. पुलिस को सूचना मिली की एक युवक महादेव नदी में डूब रहा है. इसके बाद पुलिस ने रेस्कयू कर जान बचाई है. वहीं , दूसरी घटना में ड्रेनेज में युवक का पैर फंसने की सूचना पर गैस कटर से काटकर जान बचाई गई.