अजमेर (ब्यावर). रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार शाम प्लास्टिक कट्टों के एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे प्लास्टिक कट्टों ने तेजी से आग पकड़ ली। देखते ही देखते गोदाम में रखा सामान धूं-धूं कर जलने लगा।