अतीक के हत्याकांड पर सरकार का निर्णय, 3 सदस्यीय न्यायिक कमेटी जांच करेगी
2023-04-16 67 Dailymotion
अतीक और उसके भाई के हत्याकांड पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस घटना की जांच के 3 सदस्यीय न्यायिक कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. ये कमेटी पता लगायेगी की क्या हुआ था इस घटना में. कल ही अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.