¡Sorpréndeme!

चित्रकूट चौराहा: कब निजात मिलेगी इस जाम से

2023-04-15 4 Dailymotion

कहने को तो वैशाली नगर और चित्रकूट इलाके शहर के पॉश इलाकों में शुमार हैं। लेकिन यहां भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका बरसों से समाधान नहीं हुआ और लोग उनको झेल रहे हैं। ऐसी है एक समस्या है चित्रकूट चौराहे पर जाम की जिसके कारण सुबह से रात तक ट्रैफिक अस्त-व्यस्त रहता है।