असद के ढेर होने पर गनर की मां का बयान, जान गंवाने वाले सभी को शांति मिली
2023-04-14 168 Dailymotion
उमेशपाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद को पुलिस ने झांसी में ढेर कर दिया. इसी केस में जान गंवाने वाले गनर की मां का बयान सामने आया है. मां ने कहा है कि परिवार और इस में जान गंवाने वाले सभी को आज शांति मिली होगी.