नपा ने तोड़ा अवैध बोरी बंधान, लबालब भर गई अजनाल नदी
2023-04-13 9 Dailymotion
हरदा. शहर की जीवन रेखा कहलाने वाली अजनाल नदी में रहटा गांव के पास अस्थायी बोरी बंधान बनाकर पानी रोक दिया था, वहीं मोटर पंप से पानी लेकर सिंचाई की जा रही थी। इसके कारण अजनाल नदी सूखने से शहर के पांच वार्डों में पेयजल संकट गहराने लगा था।