दादू पर्यावरण संस्थान और पीपुल फॉर एनिमल्स की ओर से गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से पङ्क्षरडा वितरण अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अपने राजकीय आवास पर पङ्क्षरडा और घोंसला लगाकर की।