¡Sorpréndeme!

क्या ट्विटर का वजूद हुआ खत्म? एलन मस्क ने उठाया ये कदम

2023-04-12 23 Dailymotion

सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) पर खलबली मचाने का एक नया बहाना ढूंढ लिया. अब मस्क की कंपनी ट्विटर, एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर वजूद में ही नहीं है, बल्कि X कॉर्प (X Corp) का हिस्सा बन चुकी है. क्या है X कॉर्प और मस्क के इस कदम का क्या होगा ट्विटर पर असर?