IMD ने भारत में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है. इससे मार्केट एक्सपर्ट मयूरेश जोशी को उम्मीद है कि 2 और 4 व्हीलर कंपनियों के लिए ये पॉजिटिव खबर साबित होगी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में भी तेजी नजर आएगी. इन सेक्टर में कौन से वो शेयर हैं जिन पर मयूरेश को है भरोसा?