सिंगर केएल सेहगल का जन्मदिन आज, गायकी के लिए तानसेन कहा जाता था
2023-04-11 61 Dailymotion
सिंगर केएल सेहगल का जन्मदिन आज है. गायकी इतनी बढ़िया थी की उन्हें गायकी के तानसेन के नाम से जाना जाता था. वहीं शुरूआत में किशोर कुमार और मुकेश उनके जैसे गाते थे. वहीं लता दी ने उनसे शादी की जिद कर दी थी.