¡Sorpréndeme!

अमेजन जंगल पर नई रिसर्च, 15 किलोमीटर तक फैला है सोने का भंडार

2023-04-11 1,412 Dailymotion

अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा जगंल है. इसे धरती का फैफड़ा कहा जाता है. ये अपने रंग बिरंगे पेड़ पौधे के लिए जाता है लेकिन अब आईएसएस ने एक नया दावा किया है. आईएसएस ने कहा है कि यहां 15 किलोमीटर के दायरे में सोने का भंडार छिपा है.