¡Sorpréndeme!

पूरी दुनिया में एवलांच की मुसीबत, अमेरिका से लेकर स्विट्जरलैंड तक

2023-04-10 31 Dailymotion

जलवायु परिवर्तन का असर पूरी दुनिया झेल रही है. वहीं, हिमालय से लेकर अल्पस पर्वत तक ग्लेशयिर पिघल रहे हैं. वहीं, अप्रैल के महीने में अमेरिका तक एवलांच जारी है. ये अमेरिका से लेकर यूरोप तक जारी है. अमेरिका के उटाह और स्विट्जरलैंड के एवलांच की वजह से 14 से अधिक पर्वतारोही घायल है.