रमजान में दिखें इफ्तारी रोबो, सऊदी अरब में परोस रहा है खाना
2023-04-10 31 Dailymotion
रमजान का महीना जारी है इसी बीच सऊदी अरब में इफ्तारी रोबो वायरल हो रहे हैं. ये रोबो लोगों को खाना परोस रहे हैं. जिससे लोग काफी खुश है. इन रोबो ने 11 हजार से अधिक लोगों को इफ्तारी दी है. वहीं अमेरिका के कई होटल में रोबोट वेटर दिखाई दे रहे हैं.