श्रीनगर में होगी G20 समिट, 370 हटने के बाद पहली इंटरनेशनल बैठक
2023-04-10 23 Dailymotion
जम्मू एंव कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में होने जा रहा है G20 समिट. ये 22 और 23 मई को होगा. ये 370 हटने के बाद पहली इंटरनेशनल समिट है. इससे घाटी में टूरिज्म बढ़ेगा और लोग यहां की सच्चाई जान पायेंगी. इस साल भारत के पास है G20 समिट की अध्यक्षता.