थाईलैंड में दावानल से कोहराम की खबर आ रही है. लोग जमीन कब्जाने के लिए जंगल को आग लगा दे रहे हैं. हालांकि आग लगाने वालों पर सरकार कड़ी नजर रखे हुए है. आग ऐसा है की उसकी लपटे राजधानी बैंकॉक तक पहुंच रही है.