पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे
2023-04-09 2 Dailymotion
एमपी में प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे हो गये हैं. इसी मौके पर पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच गये हैं पीएम यहां बुक भी जारी करेंगे. यहां 80 से ज्यादा टाइगर है. साथ ही टाइगर राज्य का स्टेटस दे सकते हैं.