RASHTRAMEV JAYATE : उत्तर कोरिया ने ड्रोन की टेस्टिंग का दावा किया
2023-04-08 75 Dailymotion
सनकी किम जोंग उन की सनक का एक और दावा देखने को मिल रहा है. इस बार इसके देश उत्तर कोरिया ने ड्रोन की टेस्टिंग का दावा किया है. इसके तहत वो समंदर में एटमी सुनामी लाने वाला टेस्ट कर लिया है. यह किम की बारुदी सनक का ही असर ही माना जा रहा है.