रविवार व राजकीय अवकाश के दिन सआदत अस्पताल मेें अधिकाशं दिनों की इमरजेंसी में ओपीडी जैसे हालात रहते हैं। यहां पर मात्र एक चिकित्सक के भरोसे सैंकड़ों सामान्य मरीज की भीड़ रहने से आपतकालीन में आने वाले गंम्भीर मरीजों के उपचार में भी देरी होती है।