चकराता अग्नीकांड पर एक्शन, नयाब तहसीलदार पर विभागीय कार्रवाई, मुआवजा ऐलान
2023-04-08 80 Dailymotion
चकारता अग्नीकांड पर प्रशासान ने एक्शन लिया है. प्रशासन ने फायरकर्मीओं को लापरवाही का दोषी माना है और सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं नयाब तहसीलदार पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है. वहीं, 2 लाख के आर्थिक मुआवजे का भी ऐलान किया गया है.