¡Sorpréndeme!

शहर का विस्तार, आसमान छूने लगी जमीन

2023-04-07 8 Dailymotion

147 कॉलोनियां है स्वीकृत
खेतों में कट रही कॉलोनियां दो दर्जन
सवाईमाधोपुर की ओर बढ़ रहा शहर
टोंक. शहर का विस्तार दिनों-दिन होता जा रहा है। वहीं जमीन भी आसमान छूती जा रही है। एक दशक पहले तक जहां 100 वर्ग का भूखंड महज तीन लाख रुपए का था, वो आज 15 से 20 लाख रुपए तक पहुंच गया है।