¡Sorpréndeme!

RBI पॉलिसी में महंगाई से UPI तक, 5 महीन बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है

2023-04-06 23 Dailymotion

RBI ने ब्याज दरों पर pause बटन दबाकर कई अर्थशास्त्रियों तक को हैरान कर दिया. क्योंकि ब्लूमबर्ग पोल के मुताबिक, 33 में से 27 अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होगी, लेकिन गवर्नर शक्तिकांता दास ने जब दरों में बदलाव न करने की बात कही तो ये सबके लिए सरप्राइज था. समझते हैं, पॉलिसी से जुड़ी 5 जरूरी बातें.