¡Sorpréndeme!

टोंक पुलिस ने चलाया सुदर्शन ऑपरेशन

2023-04-03 42 Dailymotion

टोंक पुलिस की और से जिले में सुदर्शन ऑपरेशन के अंतर्गत 24 घण्टे में 1074 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में 407 अधिकारियों की 111 टीमें गठित की। जिन्होंने 24 घण्टे में 94 विभिन्न मामलों में मुकदमें दर्ज किए है तथा 1074 आरोपियों को पकड़ा है।