कोई ₹10 या कोई दूसरा सिक्का लेने से मना करे तो क्या करें?
2023-04-03 98 Dailymotion
₹10, ₹1 या कोई दूसरा सिक्का लेने से कई बार दुकानदार या कोई और मना कर देता है. तर्क ये कि किसी खास डिजाइन या डिनोमिनेशन के सिक्के चलन से बाहर हो गए हैं. ये सोशल मीडिया पर फैला दुष्प्रचार ज्यादा है. समझिए कॉइन कनफ्यूजन को लेकर RBI क्या कहता है.