गेहूं का भूसा भरते ढही भसेरे की दीवार , मलबे में दबने से वृद्धा की हुई मौत
2023-04-02 16 Dailymotion
फालोलाव गांव में दोपहर खेत से गेहूं का भूसा (चारा) लाकर भसेरे (चारे रखने का कमरा) में भरने के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबी एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।