विश्व युद्ध को लेकर बेलारुस के राष्ट्रपति लुकाशेंको का बहुत बड़ा दावा सामने आया है. उन्होने बताया है कि NATO रुस-यूक्रेन युद्ध को विश्व युद्ध की ओर ले जाना चाह रही है. पोलैंड से बैलारुस में NATO हमले कर सकता है साथ ही उन्होने राष्ट्रपति पुतिन से बेलारुस में एटमी तैनाती के लिए भी कहा है.