अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद के खिलाफ लगाए गो-बैक के नारे
2023-04-01 103 Dailymotion
मालपुरा को जिला बनाने की मांग समाजवार क्रमिक अनशन आज से मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सांसद के गो-बैक, गो-बैक के नारे लगे।