6 हजार देकर शराब की दुकान को आराम से चलाओ कहकर मांग रहा था रिश्वत
2023-03-31 102 Dailymotion
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर में आबकारी थाना सलूम्बर के प्रहराधिकारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध चलने देने तथा परेशान नहीं करने की एवज में मांगी जा रही थी।