¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi और Congress Satyagraha का ज़िक्र कर Jairam Ramesh किसपर बरसे ? | वनइंडिया हिंदी

2023-03-28 55 Dailymotion

Congress Satyagraha : कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता छिन जाने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Jairam Ramesh Press Conference) में, नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार पर जनकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, कि कांग्रेस (Congress Party) पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने बताया कि देश में जो कुछ भी गलत ढंग से चल रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी अपने सत्याग्रह (Satyagrah) को आगे बढ़ाएगी और लोगों को जागरुक करने का काम करेगी।


#Congress #CongressSatyagraha #JairamRamesh #JairamRameshStatement #JairamRameshOnModi #JairamRameshPC #RahulGandhi #RahulGandhiStatement #KCvenugopal #KCvenugopalStatement #Satyagrah #AdaniScam #RahulGandhiDisqualified #RahulGandhiHome #RahulGandhiAddress #oneindiahindi