¡Sorpréndeme!

आरिफ से सारस छीनने पर बोले अखिलेश यादव 'मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उससे सबकुछ छीन लेती है...'

2023-03-27 2 Dailymotion

मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उससे सबकुछ छीन लेती है...' आरिफ से सारस छीनने पर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav अमेठी के गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव में रहने वाले आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अखिलेश यादव भी मंडखा में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया.
#akhileshyadav #jaihindtimes