अलवर. जयपुर मार्ग पर फैक्टि्रयों की ओर से कैमिकल युक्त मलबा डाला जा रहा है। जहां यह डाला गया वहां पर पौधे उगने की आस खत्म हो गई। कैमिकल से भूमि की उर्वरा शक्ति जा रही है। कृषि विज्ञानियों के मुताबिक यहां पर हरियाली होना मुश्किल है।