¡Sorpréndeme!

रंगमहल में विराजित श्रीराम के होंगे दर्शन, नंदी पर सवार शिवजी करेंगे भ्रमण

2023-03-27 4 Dailymotion

जयपुर। रामनवमी पर 30 मार्च को शहर में शाही लवाजमे के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें रंगमहल में विराजित श्रीराम प्रभु के भक्त दर्शन कर सकेंगे, वहीं नंदी पर सवार शिवजी जयपुर भ्रमण पर निकलेंगे। साथ ही शिवजी डमरू पर नृत्य करते हुए भी नजर आएंगे। शोभाया