¡Sorpréndeme!

आत्महत्या करने जा रहे लोडर सवार व्यक्ति की अनजाने में बची जान -APEX NEWS INDIA

2023-03-26 0 Dailymotion

इटावा:- थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के विजय नगर के पास देर शाम लोडर सवार व्यक्ति ने एक सब्जी वाले के हाथ ठेला में पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा लोडर चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस लोडर सहित चालक को थाने ले आई।जब चालक को रोते हुए देखा तो थाना पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए चालक से उसके हाल जाने तो पता चला की वह अपनी बीबी से लड़कर आत्महत्या करने के इरादे से रामनगर फाटक पर जा रहा था तभी बीच में सब्जी वाले के ठेले से टक्कर लग गई और स्थानीय लोगो ने पुलिस को फोन कर दिया।
चौकी इंचार्ज दयानंद पटेल चालक की पूरी बात सुन कर भाभुक हो गाए। और चालक को समझा बुझा कर देर रात ही खाना खिलाने ढाबे पर ले गए जहां उसे आराम से खाना खिलाया।और फिर घर वालो को बुला कर चालक को समझा कर घर जाने दिया। दयानंद पटेल ने इससे पूर्व कुछ ही दिनों पहले भी एक आत्महत्या करने जा रही महिला को भी बचाया था।जिससे प्रभावित होकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया था।