¡Sorpréndeme!

Chaitra Navratri: खुदाई कर निकाली गई मूर्ती को किया गया था स्थापित, अनोखी है मान्यता

2023-03-24 381 Dailymotion

Temple In Bihar: बिहार के विभिन्न ज़िलों में कई ऐतिहासिक मूर्तियां हैं, जिसकी अलग-अलग मान्यताएं हैं। आज हम आपको बिहार के नालंदा ज़िले की एक ऐसी ही ऐतिहासिक मूर्ती के बारे में बातान जा रहे हैं। नालंदा ज़िले के तिऊरी गांव में भगवान बुद्ध की ऐतिहासिक मूर्ती है। इस बेश कीमती को प्रतिमा को ग्रामीण भैरो बाबा की संज्ञा देते है। गांव वालों का मानना है कि इस मंदिर में पूजा करने पर श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। आज तक कोई भी यहां आने के बाद निराश नहीं हुआ है।