¡Sorpréndeme!

शिवराज ने बताया कमलनाथ सत्ता में आने के लिए किस चारे का उपयोग करते हैं!

2023-03-23 15 Dailymotion

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं...सीएम शिवराज ने सवाल पूछा कि-कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा,भारिया,सहरिया वर्ग के लोगों को अभिकरण के दायरे में लाएंगे और प्रतिमाह पोषण के लिए ₹1500 देंगे। आप न तो इन्हें अभिकरण के बाहर लाये और न ही फूटी कौड़ी दी?