¡Sorpréndeme!

Bihar Board Toppers: एक के पिता मज़दूर तो दूसरे के पिता हैं छोटे होटल के संचालक, बेटा बना टॉपर

2023-03-22 2,701 Dailymotion

BSEB Result: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के रिज़ल्ट घोषित होने के बाद छात्रों की कामयाबी के कई खबरें पढ़ने को मिल रही है। इस कड़ी में हम आपको नालंदा ज़िला के दो ऐसे छात्रों की कामयाबी की कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ.चंद्रशेखर ने मंगलवार को इंटर का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट के आंकड़ों के हिसाब से साइंस में 82.43 छात्रों ने कामयाबी पाई है, वाणिज्य में 93.35% और कला संकाय में 83.93 फीसद छात्र कामयाब हुए हैं।