खलीलिया में जलसा, अच्छे अंक लाने वाले हुए सम्मानित
2023-03-21 6 Dailymotion
टोंक. दारुल उलुम खलीलिया निजामिया में सालाना जलसा तालीमी मुजाहेरा का आयोजन सोमवार रात हुआ। मदरसे से जुड़े सूफियान अहमद ने बताया कि खलीलिया की स्थापना वर्ष 1899 में नवाब इब्राहिम अली खां ने की थी। तब से यहां मदरसा संचालित है।