¡Sorpréndeme!

वीडियो स्टोरीः इस रोड पर संभलकर... यहां भी ड्राइवर इशारे तोड़ते निकल जाते हैं....

2023-03-20 74 Dailymotion

रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्तम चौक में एक सरोना चौक। यहां हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन इन सिग्नल्स का मिनी बस चालकों के लिए कोई मतलब नहीं है। वे अंधी रफ्तार में अपनी बस दौड़ाते हुए सिग्नल को धता बताकर निकल जाते हैं।