¡Sorpréndeme!

ओलावृष्टि से टूटे किसान, विधायक को देख लिपकर रोए

2023-03-19 21 Dailymotion

क्षेत्र में रविवार शाम को हुई तेज बारिश और हवा से फसलों में नुकसान हुआ है। शाम को चली आंधी से कालापीपल के पासीसर, भरदी, फरड, कोठरी, बेहरावल सहित अन्य आसपास के गांवों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल नुकसान हुआ है।