¡Sorpréndeme!

इस मंदिर को ढहाते ही अंधी हो गई थी औरगजेंब की सेना, वीडियो में ग्रामीणों से सुनिए पूरी कहानी

2023-03-19 43 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर के गांव रणदेवा में प्यारे जी का एतिहासिक मंदिर है। इस गांव के लोगों के दावा है कि जब औरंगजेब की सेना इस मंदिर को ढहाने के बाद अंधी हो गई थी। इसके बाद औरंगजेब ने खुद इस मंदिर की नीव रखवाई थी।