¡Sorpréndeme!

उम्मीदों पर ओलों की बारिश : जमीन पर सफेद चादर, फसलें हुईं जलमग्न

2023-03-19 3 Dailymotion

नाथद्वारा. शहर के समीप परावल क्षेत्र में शनिवार को झमाझम बारिश के बीच ओलों की बरसात भी हुई। इससे क्षेत्र में सड़कों पर सफेद चादर का नजारा बन गया। वहीं, खेतों में खड़ी फसल के साथ ही काटकर सूखाने के लिए रखी गई फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।

शहर के समीप बागोल व परावल क्षेत्र