¡Sorpréndeme!

झुंझुनूं हवाई पट्टी के हाल सुधरे तो विकास को लगे पंख

2023-03-13 86 Dailymotion

शेखावाटी ने देश को अनेक उद्योगपति दिए हैं। उनका शेखावाटी व खुद के गांव से गहरा लगाव भी है। लेकिन शेखावाटी में नियमित हवाई सेवा नहीं होने से दूरियां बन रही हैं। हवाई सेवा शुरू होने से पहले जरूरी है यहां की हवाई पट्टी का विकास होना।