¡Sorpréndeme!

युवाओं की टोलियों ने गलियों में बरसाया रंग

2023-03-12 1 Dailymotion

हरदा. शनिवार को शहर में रंगपंचमी उत्साह के साथ मनाई गई। गलियों में ुयुवाओं की टोलियों ने रंग बरसाते हुए टोली निकाली। इस दौरान युवाओं के साथ शहरवासी फाग गीत गाते हुए चल रहे थे। वहीं कई संस्थाओं की ओर से होली मिलने समारोह का आयोजन भी किया गया।