जयमल के जाप से चढ़ा आस्था का रंग जयमल जैन पौषधशाला में हुआ नवकार महामंत्र का जाप नागौर. जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से शनिवार को नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया। इसमें श्रावक-श्राविकाओं ने दोपहर दो बजे से तीन बजे तक नवकार महामंत्र का जाप किया।