¡Sorpréndeme!

एमपी में दिखा मिथुन का क्रेज, हाईवे पर उमड़ा फैंस का हुजूम

2023-03-10 46 Dailymotion

मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों एमपी में हैं... यहां वो 'बेहिसाब' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं....देवरी गांव में कुर्ता पजामा पहने हुए मिथुन ने ढाबे पर खाने के सीन फिल्माए..इस दौरान आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंचे और मिथुन की एक झलक पाने के लिए घंटों सड़क पर डटे रहे..भोपाल के आसपास गांव में 2 महीने तक बेहिसाब फिल्म की शूटिंग चलेगी..