¡Sorpréndeme!

Lucknow: चेन पसंद करने के दौरान गले में डाली और भाग निकला युवक, सीसीटीवी में घटना कैद

2023-03-09 3 Dailymotion

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के कैंपवेल रोड पर मो. हसीन अंसारी की सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। मंगलवार दोपहर को टप्पेबाज वहां सोने की चेन लेने पहुंचा। उसने कई सोने की चेन देखी। एक चेन पसंद आने पर उसे अपने गले में पहन लिया। इसके बाद धीरे से बाहर निकला। बाइक स्टार्ट कर निकल गया।