¡Sorpréndeme!

शहर में तेरह फीट की होलिका का दहन

2023-03-08 58 Dailymotion

अलवर. शहर में होलिका दहन सोमवार को किया गया। सनातन धर्म मंदिर शिवाजी पार्क में तेरह फीट की होलिका का दहन किया गया। इसके ऊपर होलिका की गोद में बैठे भक्त प्रहलाद की प्रतिमा को लगाया गया था। होलिका दहन के दौरान भक्त प्रहलाद को आग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।