प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी एमएलसी, 44 वर्षीय कविता को राष्ट्रीय राजधानी में संघीय एजेंसी के समक्ष 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामला में ईडी ने कविता के करीबी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और सीए बुची बाबू को गिरफ्तार किया है.
#kcr #delhiliquorcase #ed #moneylaunderingcase #brs #delhi #manishsisodia #bjp #opposition #hwnews