¡Sorpréndeme!

Varanasi News: Holi पर किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, खेत की मिट्टी से से होली खेला गया

2023-03-07 6 Dailymotion

वाराणसी में रोहनिया ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मंगलवार को बैरवन में अपने खेतों की मिट्टी का तिलक लगाकर और शरीर में मिट्टी लगाकर होली खेली। अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना की अध्यक्षता मे संकल्प लिया और रंग की होली का बहिष्कार कर खेत कि मिट्टी से होली खेलकर अनोखा विरोध जताया।