¡Sorpréndeme!

Pratapgarh News: सतेवर गांव के मोछ्हा नहर के पास मैदान में देखे गए भालू, ग्रामीण भारी संख्या पहुंचे

2023-03-07 2 Dailymotion

भालुओं का झुंड पहुंचा प्रतापगढ़ के सतेवर गांव। सतेवर गांव के मोछ्हा नहर के पास मैदान में देखे गए भालू। मौके पर आस पास के गांवों के ग्रामीण भारी संख्या पहुंचे। लोगों ने बताया कि तकरीबन 10 भालू देखे है। कुछ आस पास के जंगलों में चले गए हैं। कुछ मोछहा नहर के पास घूम रहे।भालुओं के पहुंचने की सूचना चिलबिला चौकी इंचार्ज को दी गई।