Nalanda News: शिक्षा हासिल करने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती, इस बात को बिहार के नालंदा जिले की सास और बहू ने चरितार्थ कर दिखाया है। सास और बहुओं की परीक्षा पूरे इलाके में सुर्खियों बटोर रही हैं। जो भी इनके बारे में सुन रहा है तारीफ़ करते नहीं थक रहा है। दरअसल सास अपनी चार बहुओं के साथ बुनियादी साक्षरता परीक्षा देने पहुंची थी। पांचों महिलाओं की परीक्षा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। साक्षरता परीक्षा के लिए 10 हज़ार 980 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस परीक्षा में 9 हज़ार 698 नव साक्षर महिलाएं हाज़िर हुईं।